Nariyal Laddu Recipe in Hindi (Coconut Laddu – नारियल लडडू)

आज हम आपके लिए जिस स्वीट डिश की रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है नारियल लडडू ।

Coconut Laddu or Nariyal Laddu Recipe in Hindi (नारियल लडडू)

nariyal laddu recipe

सामग्री – नारियल लडडू बनाने  के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  •  कसा हुआ नारियल (250 gm)
  • मावा (200 gm)
  • बूरा (250 gm)
  • चिरोंजी
  • बादाम
  • काजू
  • पीसी हुई इलाइची

Coconut Laddu or Nariyal Laddu Recipe in Hindi (नारियल लडडू)

  1. एक पेन में मावा लेकर उसे हल्का गुलाबी होने तक सेक लेंगे
  2. सिकने के बाद इसे बाउल में डाल देंगे |
  3. जब मावा हल्का गर्म रह जाये, तब उसमे बूरा डालकर मिलाएंगे
  4. उसके बाद इसमें कसा हुआ नारियल डालकर मिला देंगे ।
  5. अब इसमें चिरोंजी, पीसी हुई इलाइची, बारीक़ कटे हुए काजू, बादाम मिला देंगे ।
  6. इसके बाद थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ में लेकर गोल लड्डू बना लेंगे, लड्डू बनाते समय इनको कैसे हुए नारियल में लपेट कर प्लेट में रख लेंगे ।
  7. इसी तरह और भी लड्डू बना लेंगे | इस तरह नारियल लडडू तैयार है |

Coconut Laddu or Nariyal Laddu Recipe Video in Hindi