Suji ka Upma Recipe in Hindi (सूजी का उपमा)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है उसका नाम है सूजी का उपमा |

Suji ka Upma Recipe in Hindi (सूजी का उपमा)

Upma Recipe

सामग्री – सूजी का उपमा बनाने के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • सूजी
  • घी
  • राई
  • कटे हुए आलू
  • कटे हुए प्याज़
  • कटी हुई हरी मिर्च
  • कटे हुए टमाटर
  • पिसी हुई काली मिर्च
  • नमक
  • करी पत्ता या मीठे नीम के पत्ते
  • मूंगफली
  • कटा हुआ हरा धनिया
  • नीबू का रस

Suji ka Upma Recipe in Hindi (सूजी का उपमा)

  1. सूजी का उपमा बनाने के लिए एक पैन में १ टीस्पून घी डालकर इसमें १/२ बाउल सूजी डालकर सेक लेंगे |
  2. सेकने के बाद इसे बाउल में निकाल लेंगे ।
  3. अब एक पैन में २ टीस्पून आयल लेंगे, तेल हल्का गर्म होने पर इसमें राई डालेंगे, जब राई में से चटकने की आवाज़ आने लगे तब इसमें करी पत्ता या मीठे नीम के पत्ते डालेंगे ।
  4. अब इसमें कटे हुए आलू डालेंगे | फिर इसमें कटे हुए प्याज़ और कटी हुई हरी मिर्च डालकर मिलाएंगे ।
  5. अब इसमें १ टीस्पून नमक डालकर मिलाएंगे ।
  6. अब इसमें मूंगफली डालकर मिलाएंगे ।
  7. फिर कटे हुए टमाटर डालकर मिलाएंगे |
  8. अब इसमें पिसी हुई काली मिर्च डालकर मिलाएंगे ।
  9. अब इसमें सिकी हुई सूजी डालकर मिलाएंगे ।
  10. फिर इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर मिलाएंगे, और ५ मिनट तक पकाएंगे ।
  11. पकने के बाद इसमें कटा हुआ हरा धनिया और १ टीस्पून नीबू का रस डालकर मिलाएंगे ।
  12. अगर आपको मीठा पसंद हो तो आप इसमें १/२ टीस्पून चीनी भी डाल सकते है |
  13. इस तरह हमारा सूजी का उपमा सर्व करने के लिए तैयार है |

Suji ka Upma Recipe Video in Hindi (सूजी का उपमा)