Meethi Roti Recipe in Hindi (मीठी रोटी)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, वो बच्चो को बहुत पसंद आएगी | उसका नाम है मीठी रोटी |

Meethi Roti Recipe in Hindi (मीठी रोटी)

Meethi Roti

सामग्री – मीठी रोटी बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • आटा
  • चीनी
  • घी

Meethi Roti Recipe in Hindi (मीठी रोटी)

  1. मीठी रोटी बनाने के लिए एक बड़े बाउल में एक कटोरी चीनी डाल देंगे ।
  2. अब उसमे थोड़ा पानी मिलाकर चीनी को अच्छी तरह उसमे घोल देंगे |
  3. एक बड़े बाउल में एक कटोरी चीनी डाल देंगे ।
  4. अब उसमे थोड़ा पानी मिलाकर चीनी को अच्छी तरह उसमे घोल देंगे ।
  5. अब एक बाउल में आटा लेकर उसमे ३ से ४ टीस्पून घी डाल देंगे ।
  6. अब चीनी का पानी मिलाते हुए इसका dough तैयार कर लेंगे ।
  7. अब dough को १० से १५ मिनट तक रख देंगे ।
  8. अब इस dough की रोटी बेल लेंगे ।
  9. अब इस रोटी पर दोनों तरफ छेद कर देंगे, ताकि ये रोटी फूले नहीं ।
  10. अब इसको तवे पर रख कर दोनों तरफ से सेक लेंगे । इस तरह मीठी रोटी तैयार है ।

Meethi Roti Recipe Video in Hindi (मीठी रोटी)