Punjabi Chole Recipe in Hindi (पंजाबी छोले)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है पंजाबी छोले |

Punjabi Chole Recipe in Hindi (पंजाबी छोले)

Punjabi Chole

सामग्री – पंजाबी छोले बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • छोले
  • लाल मिर्च
  • नमक
  • पिसी हुई काली मिर्च
  • सुखा धनिया
  • पिसा हुआ जीरा
  • बारीक़ कटे हुए प्याज़
  • बारीक़ कटे हुए टमाटर
  • अदरक का पेस्ट
  • कटा हुआ हरा धनिया
  • टी बैग या चाय
  • तेज पत्ता
  • दालचीनी
  • इलायची
  • बड़ी इलायची
  • लौंग
  • काली मिर्च
  • कसूरी मेथी
  • अमचूर

Punjabi Chole Recipe in Hindi (पंजाबी छोले)

  1. पंजाबी छोले बनाने के लिए एक बाउल में छोले लेकर उन्हें 10-12 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख देंगे ।
  2. अब 10-12 घंटे बाद इन्हे पानी में से निकाल लेंगे ।
  3. अब प्रेशर कुकर में पानी गर्म होने के बाद इसमें छोले, तेज पत्ता, दालचीनी, 2 इलायची, 4 लौंग, 4 काली मिर्च, टी बैग या कपडे में चाय बांधकर चाय की पोटली, 1/2 टीस्पून नमक और 1 बड़ी इलायची डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे, और कुकर की दो सीटी लगने तक उबाल लेंगे | और बाउल में निकाल लेंगे |
  4. अब एक पैन में 2 टेबलस्पून आयल गर्म करके उसमे बारीक़ कटे हुए प्याज़ डालकर मिला देंगे ।
  5. अब थोड़ा पकने के बाद इसमें बारीक़ कटे हुए टमाटर डालकर पकाएंगे ।
  6. अब थोड़ा पकने के बाद इसमें 1.5 टीस्पून नमक डालकर मिलाएंगे ।
  7. जब टमाटर पक कर मेश होने लग जाये तो इसमें 1 टीस्पून पिसी हुई काली मिर्च, 1.5 टीस्पून सुखा धनिया, 1 टीस्पून पिसा हुआ जीरा, 1.5 टीस्पून अदरक का पेस्ट, 1 टीस्पून लाल मिर्च डालकर मिला देंगे |
  8. अब 2 से 3 मिनट तक पकाने के बाद इसमें उबले हुए छोले डालकर मिला देंगे ।
  9. अब थोड़ा पकाने के बाद इसमें कसूरी मेथी डालकर मिला देंगे ।
  10. अब इसमें 1 टीस्पून अमचूर डालकर मिला देंगे । इस तरह पंजाबी छोले सर्व करने के लिए तैयार है ।
  11. गार्निशिंग के लिए इसमें कटा हुआ हरा धनिया भी डाल सकते है |

Punjabi Chole Recipe Video in Hindi (पंजाबी छोले)