05 Apr 2014
Peanuts Kesar Barfi (मूंगफली केसर बर्फी) Recipe in Hindi
सामग्री (Ingredients) :-
- मूंगफली (छिलका उतरी हुई ) – 250 ग्राम
- मावा -100 ग्राम
- चीनी -150 ग्राम
- थोड़ी सी केसर भीगी हुई
- खाने वाला पीला रंग
- इलायची पाउडर -1/2 छोटा चम्मच
- घी- एक बड़ा चम्मच ।
Peanuts Kesar Barfi Recipe in Hindi (मूंगफली केसर बर्फी बनाने की विधि)
- मूंगफली को चार गांठी पानी में भिगो दें|
- फिऱ पानी निथार कर पीस ले ।
- एक कड़ाई ले | उसमें एक बड़ा चम्मच घी डाले और उसमें पीसी मूंगफली डालकर बुन ले ।
- जब ये थोड़ी बुन जाए तो मावा डाले और पांच मिनिट पकाने दे ।
- एक कड़ाई में दो तार कि चाशनी बना लेँगे ।
- चाशनी के लिये आधे कप पानी में चीनी डाल दहेगी ।
- और उसको गरम करके दो तार कि चाशनी बना लिंगे ।
- जब दो तार कि चशनी बना दे तो उसमे मूंगफली डालकर हिलाएगी
- और एक प्लेट पर घी लगाकर फैला दे और ठंडा होने दे ।
- ठंडा होने पर टुकड़ों में काट लें | आपकी मूंगफली केसर बर्फी तैयार है |