01 Sep 2014
Masala Papad Recipe in Hindi and English (मसाला पापड़)
इस बार हम आपके लिए लेकर आये है एक नमकीन रेसिपी, मसाला पापड़, जिसे आपने रेस्टोरेंट्स में सलाद के साथ खाया होगा |
Masala Papad Recipe in Hindi and English (मसाला पापड़)
सामग्री – मसाला पापड़ बनाने के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी-
- सेका हुआ पापड़
- लाल मिर्च
- पीसा हुआ जीरा
- काला नमक
- बारीक़ कटे हुए प्याज़
- बारीक़ कटा हुआ टमाटर
- पीसा हुआ पुदीना
- कसा हुआ खीरा
- कसा हुआ नारियल
Masala Papad Recipe in Hindi (मसाला पापड़)
- मसाला पापड़ बनाने के लिए सीके हुए पापड़ पर कसा हुआ खीरा डालेंगे.
- उसके बाद बारीक कटा हुआ टमाटर और बारीक कटा हुआ प्याज़ डालेंगे.
- अब १/२ टीस्पून काला नमक, १/२ टीस्पून जीरा, १ टीस्पून पुदीना, १/४ टीस्पून लाल मिर्च, और कसा हुआ नारियल डालेंगे.
इस तरह मसाला पापड़ तैयार है, आप चाहे तो इसे पुदीने से गार्निश करके सर्व कर सकते है|
Masala Papad Recipe in Hindi Video (मसाला पापड़)
Masala Papad Recipe in English
Ingredients – Baked papad, red pepper, cumin powder, black salt, fine chopped onions, fine chopped tomatoes, mint powder, grated cucumber, grated coconut
Masala Papad Recipe in English
First take baked papad, then spread grated cucumber on it. Then spread chopped tomatoes and fine chopped onions on it.
Now spread 1/2 teaspoon black salt, 1/2 teaspoon cumin powder, 1 teaspoon mint powder, 1/4 teaspoon red pepper, and grated coconut on it. So Masala Papad is now ready, you can garnish it with fresh mint.