13 Nov 2015
Moong Dal Kachori Recipe in Hindi (मूंग दाल कचोरी)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है मूंग दाल कचोरी ।
Moong Dal Kachori Recipe in Hindi (मूंग दाल कचोरी)
सामग्री – मूंग दाल कचोरी बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- धुली हुई मूंग दाल
- मैदा
- बेकिंग सोडा
- हींग
- जीरा
- सौंफ
- नमक
- लाल मिर्च
- साबुत सुखा धनिया
- साबुत काली मिर्च
- गरम मसाला
- अमचूर
- तेल
Moong Dal Kachori Recipe in Hindi (मूंग दाल कचोरी)
- मूंग दाल कचोरी बनाने के लिए एक पैन में ३ से ४ टीस्पून तेल डालकर उसमे 1/2 टीस्पून जीरा और 1/4 टीस्पून हींग डालकर पकाएंगे ।
- अब इसमें 2 कटोरी भीगी हुई धुली हुई मूंग दाल डाल देंगे जो 6 घंटे पानी में भीगी हुई हो ।
- अब इसमें 1/2 टीस्पून लाल मिर्च डालकर मिलाएंगे । अब इसमें स्वादानुसार नमक, 1 टीस्पून साबुत सुखा धनिया, 6 से 7 काली मिर्च, 1/2 टीस्पून सौंफ, 1/2 टीस्पून गरम मसाला, 1/2 टीस्पून अमचूर डालकर मिलाएंगे ।
- अब थोड़ी देर पकाने के बाद इसे एक बाउल में निकाल लेंगे | इस तरह हमारी कचोरी की स्टफिंग तैयार हो जाएगी |
- एक बाउल में 2 कटोरी मैदा में 1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा, 1 टीस्पून नमक, और 6 से 7 टीस्पून घी या तेल डालकर मिला लेंगे ।
- अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए dough तैयार कर लेंगे । ध्यान रहे हमें dough में ज्यादा लोच न देते हुए उसे थोड़ा ढीला रखना है ।
- अब इसे आधे घंटे के लिए ढक कर रख देंगे |
- अब आधे घंटे बाद इस dough को हल्का सा गूथ लेंगे ।
- अब इसमें से थोड़ा सा टुकड़ा तोड़कर इसे हाथ से गोल शेप बना लेंगे
- अब इसके बीच में स्टफिंग भर कर इसे बंद कर देंगे, और हाथ से दबाकर वापस गोल बना देंगे ।
- अब इसे धीमी आच पर कढ़ाई में डीप फ्राई कर लेंगे ।
- इसका रंग गोल्डन ब्राउन होने पर इसे प्लेट में बाहर निकाल लेंगे ।
- इस तरह हमारी मूंग दाल की खस्ता कचोरी सर्व करने के लिए तैयार है । इसे आप इमली की चटनी, धनिये की चटनी या बेसन करी के साथ सर्व कर सकते है |