17 Aug 2015
Nariyal Barfi Recipe in Hindi (Coconut Barfi – नारियल बर्फी)
आज हम आपके लिए जिस स्वीट डिश की रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है नारियल बर्फी ।
Coconut Barfi or Nariyal Barfi Recipe in Hindi (नारियल बर्फी)
सामग्री – नारियल बर्फी बनाने के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- कसा हुआ नारियल (150 gm)
- मावा (200 gm)
- शक्कर या चीनी (200 gm)
- इलाइची पाउडर
- बादाम
- काजू
- पिस्ता
Coconut Barfi or Nariyal Barfi Recipe in Hindi (नारियल बर्फी)
- एक पेन में मावा लेकर उसे हल्का गुलाबी होने तक सेक लेंगे
- जब मावा सिक जाये तो उसे ठंडा करने के लिए प्लेट या बाउल में निकाल लेंगे ।
- अब एक पेन में 1 बाउल पानी और 1 बाउल चीनी की 2 या 3 तार की चाशनी बना लेंगे । आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके चाशनी बनाने की विधि देख सकते है ।
- चाशनी बनाने के बाद गैस बंद कर देंगे ।
- अब चाशनी में कसा हुआ नारियल डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे ।
- अब ठंडा किया हुआ मावा डालकर अच्छी तरह मिला देंगे ।
- अब इसमें बारीक़ कटे हुए बादाम, काजू, पिस्ता और इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे ।
- अब इस मिश्रण को आप ट्रे या प्लेट में डालकर अच्छी तरह जमा ले
- और आप चाहे तो इसके ऊपर गार्निशिंग के लिए ड्राई फ्रूट्स और इलाइची पाउडर डाल सकते है |
- और फिर ठंडा होने पर बर्फी की शेप में काट ले |
- इस तरह नारियल बर्फी तैयार है |