17 Aug 2015
Palak Paratha Recipe in Hindi (Spinach Paratha – पालक पराठा)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है पालक पराठा ।
Palak Paratha Recipe in Hindi (Spinach Paratha – पालक पराठा)
सामग्री – पालक पराठा बनाने के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- पालक
- आटा
- लाल मिर्च
- हरी मिर्च
- नमक
- अदरक
- लहसुन
- सौंफ
Palak Paratha Recipe in Hindi (Spinach Paratha – पालक पराठा)
- पालक पराठा बनाने के लिए कुकर में थोड़ा सा पानी डालकर उसमे पालक के पत्ते डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे,
- 2-3 मिनट के बाद कुकर का ढक्कन हटा देंगे ।
- अब इसमें से बचा हुआ पानी छलनी की सहायता से निकाल कर ठंडा होने के लिए रख देंगे ।
- अब ठंडा होने के बाद उबले हुए पालक को मिक्सी में डाल देंगे
- उसमे कटी हुई हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डाल कर इस मिश्रण को ग्राइंड कर लेंगे । जिससे पालक का पेस्ट तैयार हो जायेगा |
- अब एक बाउल में आटा लेकर उसमे २ टीस्पून लाल मिर्च, 1.5 टीस्पून नमक, १ टीस्पून सौफ और उबले हुए पालक के पत्तो का पेस्ट डालकर मिला देंगे ।
- अब पानी की सहायता से आटा गूथ लेंगे ।
- अब इसे रोटी की शेप में बनाकर तवे पर रख देंगे
- आपकी इच्छानुसार घी या तेल की सहायता से इसको फ्राई कर लेंगे ।
- अब इसे प्लेट में निकाल कर रखे, आप गरमा गर्म पालक पराठे को दही और चटनी के साथ सर्व कर सकते है |