19 Sep 2015
Mirchi Bada or Mirch Pakoda Recipe in Hindi (मिर्च पकोड़ा या मिर्च बड़ा)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है मिर्च पकोड़ा |
Mirchi Bada or Mirch Pakoda Recipe in Hindi (मिर्च पकोड़ा या मिर्च बड़ा)
सामग्री – मिर्च पकोड़ा बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- हरी मिर्च
- बेसन
- उबले हुए आलू
- सौंफ
- मीठा सोडा
- हींग
- गरम मसाला
- अमचूर
- लाल मिर्च
- नमक
- कटा हुआ हरा धनिया ।
Mirchi Bada or Mirch Pakoda Recipe in Hindi (मिर्च पकोड़ा या मिर्च बड़ा)
- मिर्च पकोड़ा बनाने के लिए एक बाउल में में 2 कटोरी बेसन, १/२ टीस्पून नमक, १/4 टीस्पून मीठा सोडा और १/4 टीस्पून हींग डालेंगे
- अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक ही दिशा में लगातार हिलाते हुए घोल तैयार कर लेंगे |
- अब एक बाउल में उबले हुए आलू, १/२ टीस्पून सौंफ, 1/२ टीस्पून गरम मसाला, 1/२ टीस्पून नमक, कटा हुआ हरा धनिया और १/२ टीस्पून अमचूर डालकर इसको अच्छी तरह मैश कर लेंगे ।
- अब इसमें १/२ टीस्पून लाल मिर्च डालकर मिला लेंगे | इस तरह हमारी स्टफिंग तैयार हो जाएगी |
- अब हरी मिर्च को लम्बा काट कर उसके बीज हटाकर उसमे स्टफिंग भर देंगे |
- अब स्टफिंग भरी हुई हरी मिर्च को बेसन के घोल में अच्छी तरह डुबो कर गर्म तेल में डीप फ्राई कर लेंगे ।
- फ्राई होने के बाद इसको प्लेट में बाहर निकाल लेंगे ।
- अब मिर्च पकोड़ा या मिर्च बड़ा सर्व करने के लिए तैयार है । आप इसे टोमेटो सॉस या धनिये की चटनी के साथ सर्व कर सकते है |