27 Sep 2015
Sago Cutlet or Sabudana Cutlet Recipe in Hindi (साबूदाना कटलेट)
आज हम आपके लिए व्रत या उपवास में खाने वाली रेसिपी लेकर आये है, जिसका नाम है साबूदाना कटलेट |
Sago Cutlet or Sabudana Cutlet Recipe in Hindi (साबूदाना कटलेट)
सामग्री – साबूदाने के कटलेट बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- साबूदाना
- मूंगफली के बारीक़ टुकड़े
- सौंफ
- उबले हुए आलू
- पिसी हुई काली मिर्च
- व्रत में खाया जाने वाला नमक
- बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
- कटा हुआ हरा धनिया
- तेल या घी
Sago Cutlet or Sabudana Cutlet Recipe in Hindi (साबूदाना कटलेट)
- साबूदाने के कटलेट बनाने के लिए एक बाउल में एक कटोरी साबूदाने डालकर 10-12 घंटे पानी में भिगोकर रख देंगे, जिससे सारा पानी साबूदाने सोख (absorb) ले, और फूल कर थोड़े बड़े हो जाये |
- अब इसमें उबले हुए आलू, बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च, १ टीस्पून सौंफ, १ टीस्पून नमक, १/२ टीस्पून पिसी हुई काली मिर्च, कटा हुआ हरा धनिया और मूंगफली के बारीक़ टुकड़े डालकर अच्छी तरह मैश कर लेंगे ।
- अब इस मिश्रण की छोटी छोटी गोल कटलेट बना लेंगे ।
- अब एक पैन में आयल लेकर हल्का गर्म होने पर कटलेट्स डालकर डीप फ्राई कर लेंगे ।
- अगर आप कम आयल उपयोग करना चाहे तो इन्हे सेक भी सकते है ।
- अच्छी तरह फ्राई होने के बाद इनको प्लेट में बाहर निकाल लेंगे ।
- इस तरह साबूदाने के कटलेट सर्व करने के लिए तैयार है ।
- आप इन्हे व्रत में दही में पिसी हुई काली मिर्च मिलाकर खा सकते है ।
- अगर व्रत नहीं हो, तो टोमेटो सॉस के साथ भी खा सकते है |