02 Sep 2015
Sewaiyo Ki Kheer Recipe in Hindi (सिवइयों की खीर)
आज हम आपके लिए जो स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आये है उसका नाम है सिवइयों की खीर |
Sewaiyo Ki Kheer Recipe in Hindi (सिवइयों की खीर)
सामग्री – सिवइयों की खीर बनाने के लि हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- सिवईया (3/4 बाउल)
- दूध (1 लीटर)
- चीनी (3/4 बाउल)
- बारीक़ पीसी हुई इलाइची
- बारीक़ कटे हुए काजू
- बारीक़ कटे हुए पिस्ता
- बारीक़ कटे हुए बादाम
- चारोली
- घी
Sewaiyo Ki Kheer Recipe in Hindi (सिवइयों की खीर)
- सिवइयों की खीर बनाने के लिए एक पैन में १/४ टीस्पून घी डालकर, उसमे सिवइयों को हल्का ब्राउन होने तक सेक लेंगे ।
- जब सिवईया सिक जाये तो उन्हें प्लेट में निकाल लेंगे ।
- अब एक पैन में १ लीटर दूध डालकर ३/४ होने तक उबालेंगे
- इसके बाद इसमें सिकी हुई सिवईया डालकर उबलने देंगे
- जब दूध और सिवईया अच्छे से मिल जाये, और दूध में थोड़ा गाढ़ापन आने लगे तब उसमे ३/४ बाउल चीनी डालकर मिलाएंगे ।
- आप स्वादानुसार चीनी की मात्रा बढ़ा सकते है । अब इसे उबलने देंगे, जब ये गाढ़ी हो जाये तो इसमें चारोली, बारीक़ कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता, और पिसी हुई इलाइची डालकर मिलाएंगे ।
- इस तरह से हमारी सिवइयों की खीर तैयार है । आप चाहे तो गार्निशिंग के लिए सर्व करते समय कटे हुए मेवे ऊपर से भी डाल सकते है