Dhaniya Chatni Recipe in Hindi (धनिये की चटनी)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है धनिये की चटनी।

Dhaniya Chatni Recipe in Hindi (धनिये की चटनी)

Dhaniya Chatni

सामग्री – धनिये की चटनी बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • हरा धनिया
  • हरी मिर्च
  • टमाटर
  • अदरक
  • लहसुन
  • लाल मिर्च पाउडर
  • साबुत जीरा
  • नमक
  • दही

Dhaniya Chatni Recipe in Hindi (धनिये की चटनी)

धनिये की चटनी बनाने के लिए एक ग्राइंडर में 2-3 हरी मिर्च, 2 कटे हुए टमाटर, कटा हुआ अदरक, 8-10 लहसुन की कली, हरा धनिया, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून जीरा, 1 टीस्पून नमक , अगर चाहे तो 1/4 कटोरी दही भी डाल सकते है । अब इस मिश्रण को ग्राइंडर में ग्राइंड कर लेंगे ।  इस तरह धनिये की चटनी सर्व करने के लिए तैयार है |

Dhaniya Chatni Recipe Video in Hindi (धनिये की चटनी)