04 Oct 2015
Mooli Paratha Recipe in Hindi (Radish Paratha – मूली का पराठा)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है मूली का पराठा |
Mooli Paratha Recipe in Hindi (Radish Paratha – मूली का पराठा)
सामग्री – मूली का पराठा बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- मूली
- सौंफ
- बेसन
- नमक
- बारीक़ कटे हुए प्याज़
- हल्दी
- लाल मिर्च
- बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
- कटा हुआ हरा धनिया
Mooli Paratha Recipe in Hindi (Radish Paratha – मूली का पराठा)
- मूली के बाहरी छिलके को छील कर अलग कर देंगे । अब छीली हुई मूली को कद्दूकस कर देंगे |
- अब इसमें 1 से 1.5 टीस्पून नमक मिला देंगे, और 10 मिनट के लिए रख देंगे ।
- अब १० मिनट के बाद कद्दूकस की हुई मूली को हाथ में लेकर दबाकर उसका पानी निकाल देंगे |
- अब एक पैन में २ टेबलस्पून आयल गर्म करके उसमे बारीक़ कटे हुए प्याज़ और बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च डाल देंगे ।
- अब थोड़ा पकने पर इसमें 1 टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून लाल मिर्च और १ टीस्पून सौंफ डालकर मिलाएंगे ।
- जब ये अच्छी तरह पक जाये तो इसमें 5 से 7 टेबलस्पून बेसन डालकर मिलाएंगे ।
- अब थोड़ा पकने के बाद इसमें मूली मिला देंगे । अब इसमें 1 टीस्पून नमक और कटा हुआ हरा धनिया मिला देंगे ।
- इससे मूली के पराठे की स्टफिंग तैयार हो जाएगी |
- अब आटे का dough बना कर उससे गोल रोटी बना लेंगे ।
- और उसमे स्टफिंग भर के बंद कर देंगे, और इसे रोटी की शेप में वापस बेल लेंगे, और इसे तवे पर रख देंगे ।
- अब इस पर धीरे धीरे तेल या घी लगाते हुए सेक लेंगे, और एक साइड सिकने पर पलट कर दूसरी साइड से सेक लेंगे ।
- आप इसे दही, टोमेटो सॉस, नीबू का आचार या आम के आचार के साथ खा सकते है | इस तरह से मूली का पराठा सर्व करने के लिए तैयार है |