13 Oct 2015
Poha Cutlet Recipe in Hindi (पोहा कटलेट)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसे आप स्टार्टर डिश की तरह सर्व कर सकते है, नाम है पोहा कटलेट |
Poha Cutlet Recipe in Hindi (पोहा कटलेट)
सामग्री – पोहा कटलेट बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- पोहा
- मैदा
- ब्रेडक्रम्स
- कटे हुए उबले आलू
- बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
- लाल मिर्च
- नमक
- पिसी हुई काली मिर्च
- कटा हुआ हरा धनिया
Poha Cutlet Recipe in Hindi (पोहा कटलेट)
- पोहा कटलेट बनाने के लिए पोहा को पानी में भिगोकर ५ से ७ मिनट के लिए रख देंगे ।
- अब आधा कप मैदा में थोड़ा पानी मिलाकर मैदा का घोल तैयार कर लेंगे |
- अब बाउल में भीगे हुए पोहा, कटे हुए उबले आलू, बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ हरा धनिया, १ टीस्पून लाल मिर्च, १ टीस्पून नमक और १ टीस्पून पिसी हुई काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मैश कर लेंगे |
- अब इस मिश्रण से गोल या लम्बे कटलेट बना लेंगे ।
- अब इन्हे मैदा के घोल में डिप करके उसपर ब्रेडक्रम्स की डस्टिंग लगा देंगे ।
- अब इन्हे पैन में डीप फ्राई कर लेंगे ।
- फ्राई होने के बाद इन्हे प्लेट में बाहर निकाल लेंगे ।
- इस तरह पोहा कटलेट सर्व करने के लिए तैयार है । आप इन्हे टोमेटो सॉस या धनिये की चटनी के साथ सर्व कर सकते है |