Bhakarwadi Recipe in Hindi (भाकरवड़ी)

आज हम आपके लिए जो डिश लेकर आये है, उसका नाम है भाकरवाड़ी |

Bhakarwadi Recipe in Hindi (भाकरवड़ी)

bhakarwadi

सामग्री – भाकरवाड़ी बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • बेसन
  • मैदा
  • अजवाइन
  • हल्दी
  • लाल मिर्च
  • नमक
  • नारियल पाउडर
  • खसखस
  • तिल
  • पिसी हुई चीनी
  • गरम मसाला
  • धनिया पाउडर
  • जीरा पाउडर
  • बारीक़ सेव
  • नीबू का रस
  • पका हुआ आयल

Bhakarwadi Recipe in Hindi (भाकरवड़ी)

  1. भाकरवाड़ी बनाने के लिए बाउल में एक कटोरी बेसन, एक कटोरी मैदा, १/४ टीस्पून अजवाइन, १/४ टीस्पून हल्दी, १/२ टीस्पून नमक, ३-४ टीस्पून पका हुआ आयल डालकर मिलाएंगे और पूरी के आटे से भी सख्त dough तैयार करेंगे ।
  2. अब तैयार dough पर आयल लगाकर आधे घंटे के लिए ढक कर रख देंगे |
  3. अब एक पैन में २ टीस्पून तिल, २ टीस्पून खसखस डालकर मिलाएंगे
  4. फिर इसमें २-३ टीस्पून नारियल पाउडर डालकर तिल के चटकने तक पकाएंगे ।
  5. फिर इसे मिक्सर ग्राइंडर में दरदरा या थोड़ा मोटा पीस लेंगे और बाउल में डाल देंगे |
  6. अब इसमें १/२ टीस्पून लाल मिर्च, १/४ टीस्पून धनिया पाउडर, १/२ टीस्पून नमक, १/२ टीस्पून गरम मसाला, २ टीस्पून पिसी हुई चीनी, १/२ टीस्पून जीरा पाउडर डालकर मिला लेंगे ।
  7. अब इसमें १ टीस्पून नीबू का रस डालकर भाकरवाड़ी का मिश्रण तैयार कर लेंगे |
  8. अब dough को तोड़कर गोले बनाकर चपाती की तरह गोल बेल लेंगे |
  9. बेली हुई चपाती के ऊपर नीबू का रस या इमली का पानी लगा देंगे और बना हुआ मिश्रण डालकर फैला लेंगे, अब इस पर बारीक़ सेव डाल देंगे |
  10. अब इस मिश्रण को हाथ से अच्छी तरह चपाती पर दबा देंगे | अब इसे दबाते हुए रोल कर लेंगे ।
  11. अब इस रोल को चाकू की सहायता से टुकड़ो में काट लेंगे |
  12. अब एक पैन में तेल गर्म होने के बाद इसमें कटे हुए टुकड़े डालकर मध्यम धीमी आच पर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लेंगे |
  13. अब फ्राई की हुई भाकरवाड़ी को प्लेट में निकल लेंगे । इस तरह हमारी भाकरवाड़ी सर्व करने के लिए तैयार है |

Bhakarwadi Recipe in Hindi (भाकरवड़ी)