Veg Sandwich Recipe in Hindi (वेज सैंडविच)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है उसका नाम है वेज सैंडविच |

Veg Sandwich Recipe in Hindi (वेज सैंडविच)

Veg Sandwich

सामग्री – वेज सैंडविच बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • ब्रेड स्लाइस
  • कटी हुई पत्ता गोभी
  • कटे हुए प्याज़
  • कटी हुई शिमला मिर्च
  • कटे हुए टमाटर
  • पिसी हुई काली मिर्च
  • नमक
  • चाट मसाला
  • हरा धनिया

Veg Sandwich Recipe in Hindi (वेज सैंडविच)

  1. वेज सैंडविच बनाने के लिए एक पैन में ३ से ४ टीस्पून आयल लेकर उसमे बारीक़ कटी हुई पत्ता गोभी को हल्का फ्राई कर लेंगे ।
  2. अब इसमें कटी हुई शिमला मिर्च, कटे हुए प्याज़ डालकर मिलाएंगे ।
  3. अब इसमें १ टीस्पून नमक, १ टीस्पून, पिसी हुई काली मिर्च और कटे हुए टमाटर डालकर मिलाएंगे ।
  4. अब इसमें १ टीस्पून चाट मसाला डालकर मिलाएंगे । अब इसमें हरा धनिया डालकर मिला देंगे ।
  5. अब इसको प्लेट में ठंडा करने  के लिए बाहर निकाल लेंगे । इस तरह हमारी स्टफिंग तैयार हो जाएगी |
  6. अब ब्रेड स्लाइस लेकर उस पर स्टफिंग फैला लेंगे ।
  7. अब दूसरी ब्रेड स्लाइस से इसको कवर कर देंगे ।
  8. अब इसको सैंडविच मेकर में डालकर पका लेंगे ।
  9. इस तरह हमारे वेज सैंडविच सर्व करने के लिए तैयार है |
  10. अब हमारा वेज सैंडविच तैयार है, आप इसे टोमेटो सॉस या धनिये की चटनी के साथ सर्व कर सकते है |

Veg Sandwich Recipe Video in Hindi (वेज सैंडविच)