23 Nov 2015
Besan Curry Recipe in Hindi (बेसन करी)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है बेसन करी ।
Besan Curry Recipe in Hindi (बेसन करी)
सामग्री – बेसन करी बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- बेसन
- मथा हुआ दही या छाछ
- हींग
- घी
- जीरा
- राई
- सौंफ
- नमक
- लाल मिर्च
- हल्दी
- बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च
- करी पत्ता या मीठे नीम के पत्ते
Besan Curry Recipe in Hindi (बेसन करी)
- बेसन करी बनाने के लिए एक बाउल में दो कटोरी मथा हुआ दही या छाछ में एक कटोरी बेसन, ½ टीस्पून हल्दी, ½ टीस्पून लाल मिर्च डालकर मिला लेंगे जिससे इसमें लम्प्स या गाठें न रहे ।
- अब एक पैन में ३ से ४ टीस्पून घी या तेल डालकर उसमे ½ टीस्पून जीरा, ½ टीस्पून राई, ¼ टीस्पून हींग, बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च और करी पत्ता या मीठे नीम के पत्ते डालकर पकाएंगे ।
- अब इसमें ½ टीस्पून सौंफ डालकर पकाएंगे |
- अब इसमें बेसन और मथा हुआ दही या छाछ का घोल और आवश्यकतानुसार थोड़ा सा पानी डालकर लगातार धीमी आच पर मिलाएंगे, जब तक उबाल न आने लगे ।
- जब इसमें थोड़ा उबाल आने लगे तो इसमें स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएंगे ।
- अब थोड़ा पकने के बाद हमारी बेसन करी सर्व करने के लिए तैयार है |