14 Nov 2015
Condensed Milk Recipe in Hindi (कंडेंस्ड मिल्क)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है कंडेंस्ड मिल्क | वैसे तो बाज़ार में रेडीमेड कंडेंस्ड मिल्क भी मिलता है । पर आप इसे घर पर भी बना सकते है । कंडेंस्ड मिल्क का उपयोग बिना अंडे के केक में, मिठाई में और खीर में कर सकते है |
Condensed Milk Recipe in Hindi (कंडेंस्ड मिल्क)
सामग्री – कंडेंस्ड मिल्क बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- फुल क्रीम दूध
- चीनी
- बेकिंग सोडा
Condensed Milk Recipe in Hindi (कंडेंस्ड मिल्क)
- कंडेंस्ड मिल्क बनाने के लिए एक पैन में फुल क्रीम वाला 500 gm दूध डाल देंगे, जो मार्केट में आसानी से मिल जाता है ।
- अब इसको लगातार हिलाते हुए मध्यम आच पर गर्म करेंगे ।
- उबाल आने पर इसमें एक बाउल चीनी डालकर मिलाएंगे ।
- जब चीनी गर्म होकर दूध में अच्छी तरह घुल जाये तो इसमें चुटकी भर बेकिंग सोडा डालकर मिलाएंगे ।
- जब दूध में उफान आने लगे तो इसे लगातार हिलाते रहे ।
- लगभग 15 से 20 मिनट गर्म करने के बाद ये 2/3 रह जायेगा ।
- और इसमें एक तर की चाशनी से थोड़ा काम चिपचिपापन आ जायेगा, तब आप दूध को गैस से उतार कर ठंडा कर ले ।
- इस तरह आपका कंडेंस्ड मिल्क उपयोग में लेने के लिए तैयार हो जायेगा |