Papita Juice or Papaya Juice Recipe in Hindi (पपीता जूस)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, वो एनर्जी और ताज़गी से भरपूर है, उसका नाम है पपाया जूस या पपीता जूस (Papaya Juice or Papita Juice)।

Papita Juice or Papaya Juice Recipe in Hindi (पपीता जूस)

Papita Juice

सामग्री – पपाया जूस या पपीता जूस बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • पपीता
  • दूध
  • चीनी
  • रोज या गुलाब शरबत या रूह अफ़ज़ा
  • अनार के दाने
  • ड्राई फ्रूट्स

Papita Juice or Papaya Juice Recipe in Hindi (पपीता जूस)

  1. पपाया जूस या पपीता जूस बनाने के लिए एक बर्तन में पपीता काट कर डाल देंगे |
  2. अब इसमें दूध डाल देंगे |
  3. अब पपीता की मात्रा के अनुसार चीनी डाल देंगे,  यहाँ हम 1/2 कटोरी चीनी मिला रहे है |
  4. अब इसमें 3-4 टीस्पून रोज या गुलाब शरबत या रूह अफ़ज़ा डाल देंगे |
  5. अब इसको ग्राइंडर की सहायता से अच्छी तरह ग्राइंड कर लेंगे |
  6. अब एक गिलास लेकर उसमे बेस में थोड़े ड्राई फ्रूट्स डाल देंगे, उसके ऊपर पपीता का ग्राइंड किया हुआ जूस डाल देंगे |
  7. अब इसपर अनार के दाने और ड्राई फ्रूट्स डाल देंगे
  8. इस तरह ताज़ा पपीता जूस सर्व करने के लिए तैयार है |

Papita Juice or Papaya Juice Recipe Video in Hindi (पपाया जूस या पपीता जूस)