Til Ke Laddu Recipe in Hindi (तिल के लड्डू)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है तिल के लड्डू।

Til Ke Laddu Recipe in Hindi (तिल के लड्डू)

Til Ke Laddu

तिल के लड्डू बनाने के लिए हमे चाहिए तिल और गुड ।

Til Ke Laddu Recipe in Hindi (तिल के लड्डू)

तिल के लड्डू बनाने के लिए साफ़ किये हुए 2 kg. तिल लेकर उन्हें एक पैन में धीमी आच पर सेक लेंगे | 5-10 मिनट बाद जब तिल सिक जाये तो इसमें 500 ग्राम गुड डालकर मिला लेंगे । जब तिल और गुड मिक्स होने लगे तब थोड़ा थोड़ा टुकड़ा तोड़कर गोल लड्डू बना लेंगे । आप चाहे तो इस मिश्रण में मूंगफली के टुकड़े और नारियल की कतरन भी मिला सकते है । इस तरह तिल के लड्डू सर्व करने के लिए तैयार है |

Til Ke Laddu Recipe in Hindi (तिल के लड्डू)


Warning: Use of undefined constant rand - assumed 'rand' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/u210125627/domains/shildha.com/public_html/wp-content/themes/ribbon/single.php on line 35