04 Aug 2017
Dahi Mirch Recipe in Hindi (दही मिर्च)
आज हम आपको दही मिर्च (Dahi Mirch Recipe in Hindi) बनाने की रेसिपी बताएँगे | जिसमे आपको दही का खट्टापन और हरी मिर्च का तीखापन का मिश्रण मिलेगा |
Dahi Mirch Recipe in Hindi (दही मिर्च)
सामग्री – दही मिर्च बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- हरी मिर्च
- दही
- नमक
- राई
- जीरा
- काला नमक
Dahi Mirch Recipe in Hindi (दही मिर्च)
- दही मिर्च बनाने के लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमे 5 से 7 हरी मिर्च डालकर 10 मिनट के लिए बॉईल कर लेंगे |
- अब बॉईल होने के बाद इनको काट कर इनके बीज और डंठल हटा देंगे |
- अब एक बाउल में 2-3 कटोरी दही लेकर उसमे इन हरी मिर्च के टुकड़े डाल देंगे |
- अब इसमें 1/2 टीस्पून नमक, ½ टीस्पून पिसा हुआ जीरा, ½ टीस्पून पिसी हुई राई और 1/4 टीस्पून काला नमक डालकर मिला देंगे |
- इस तरह आपकी दही मिर्च सर्व करने के लिए तैयार है | आप इसे 2 से 3 दिन तक फ्रिज में रख कर आराम से उपयोग में ले सकते है |