05 Apr 2014
सिंघाड़े के गुलाब जामुन बनाने की विधि (Singhade ke Gulab Jamun Recipe in Hindi)
सामग्री (Ingredients)
- मावा – 1 किलो
- सिंघाड़े का आटा – 1/2 कप
- केसर – 10 से 12 पत्तियां
- चीनी – 3 कप
- इलायची पॉउडर – 1/2 चम्मच
- तलने के लिये घी ।
चाशनी बनाने की विधि :-
- बर्तन में 3 कप चीनी में 1.5 कप पानी डालकर गैस पर चढ़ा दे
- 5 से 7 मिनट पका ले ।
सिंघाड़े के गुलाब जामुन बनाने की विधि (Singhade ke Gulab Jamun Recipe in Hindi)
- मावे में सिंघाड़े का आटा मिलाकर हथेली कि सहायता से एकसार कर ले ।
- फिर छोटी छोटी गोली बना ले ।
- गोली के बीच में केसर और इलायची पॉउडर भरकर गोली को घी में तल ले ।
- गुलाब जामुन धीमी आच पर तल लेंगे । फिर इन्हे चाशनी में डाल दे ।
- इस तरह से सिंघाड़े के गुलाब जामुन तैयार है | यह व्रत (Fast) में खाने के लिए उपयुक्त भोजन है |