Nariyal Chutney Recipe in Hindi and English (नारियल चटनी)

इस बार भी हम एक स्वादिष्ट रेसिपी के साथ आये है, जिसका नाम है, नारियल की चटनी |

Nariyal Chutney Recipe in Hindi and English (नारियल चटनी)

nariyal chutney recipe

सामग्री – नारियल चटनी बनाने के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी

  • कटा हुआ नारियल
  • दही
  • कटी हुई हरी मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • घी
  • करी पत्ता (मीठे नीम के पत्ते)
  • राई

नारियल चटनी बनाने की विधि

  1.  सबसे पहले हम नारियल,दही, और हरी मिर्च को ग्राइंडर या मिक्सी की सहायता से ग्राइंड कर लेंगे |
  2. अब एक PAN में १ टीस्पून घी डालकर, उसमे  राई और करी पत्ता डालेंगे |
  3. उसको थोड़ा पकने के बाद उसमे ग्राइंड किया हुआ नारियल का मिश्रण डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाये ।
  4. उसके बाद गैस बंद कर दे, अब उसमे 1/2 टीस्पून नमक डालकर मिलाये ।
  5. अब आपकी नारियल चटनी तैयार है

इस नारियल चटनी को आप इडली, डोसा या सांभर के साथ परोस सकते है |

Nariyal Chutney Recipe in Hindi Video (नारियल चटनी)

Coconut Chutney Recipe in English

Ingredients – Coconut, curd, chopped green chillies, salt, ghee, curry leaves (sweet neem leaves) and mustard seeds

Coconut Chutney Recipe

  1. To make coconut chutney we have to grind coconut, curd, and green pepper with the help of Grinder.
  2. Now take 1 teaspoon ghee in a pan, then add mustard seeds and curry leaves in it
  3. Mix coconut paste mixture in it and cook it for 2 to 3 minutes.
  4. Then turn off the gas, and add 1/2 teaspoon salt and mix it.

Now your coconut chutney is prepared, you can serve coconut chutney  with idli, dosa or sambar.

Coconut Chutney Recipe in English Video