Dahi Bhindi Recipe in Hindi and English ( दही भिन्डी )

आज हम आपको एक चटपटी रेसिपी बताने वाले है, जिसका नाम है दही भिन्डी |

Dahi Bhindi Recipe in Hindi and English ( दही भिन्डी )

Dahi Bhindi Recipe

सामग्री – दही भिन्डी बनाने  के लिए हमें निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • भिन्डी
  • प्याज़
  • अदरक
  • लहसुन
  • हल्दी
  • धनिया पॉउडर
  • जीरा पॉउडर
  • लाल मिर्च
  • दही
  • राई
  • साबूत जीरा
  • हरी मिर्च
  • गरम मसाला

Dahi Bhindi Recipe in Hindi ( दही भिन्डी )

  1. सबसे पहले भिन्डी को लम्बे आकार में काट लेंगे ।
  2. अब एक पैन में तेल डालकर उसमें प्याज़ को तल कर निकाल लेंगे । इसके बाद लम्बी कटी हुई भिन्डी को भी तेल में डालकर फ्राई करके निकाल लेंगे |
  3. पैन में २ चम्मच तेल डालकर १/४ टीस्पून जीरा और १/४ टीस्पून राई डालकर पकाएंगे ।
  4. अब इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर मिलाएंगे । हरी मिर्च को लम्बी काटकर डालकर मिलाएंगे ।
  5. तले हुए प्याज़ का पेस्ट बनाकर पैन में डाल कर पकायेंगे । पकने के बाद ३/४ टीस्पून हल्दी, ३/४ टीस्पून धनिया पॉउडर, 3/४ टीस्पून लाल मिर्च डालकर मिलाएंगे ।
  6. इसमें १/२ टीस्पून पीसा हुआ जीरा डालकर मिलाने के बाद मथा हुआ दही डालकर मिलाते हुए पकाएंगे । अब इसमें तली हुई भिन्डी को पैन में डाल देंगे ।
  7. इसके अंदर १/२ टीस्पून नमक और १/२ टीस्पून गरम मसाला डालकर मिलाएंगे । १-२ मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर देंगे ।
  8. इस तरह से दही भिन्डी तैयार है |

Dahi Bhindi Recipe in Hindi Video ( दही भिन्डी )

Curd Okra Recipe in English

Ingredient

  • Okra
  • Onion
  • Ginger
  • Garlic
  • Turmeric
  • Coriander Powder
  • Cumin Powder
  • Red Pepper
  • Curd
  • Mustard Seeds
  • Cumin Seeds
  • Green Chillies
  • Garam Masala.

Curd Okra Recipe in English

First we will chop okra in a long pieces. Now add oil in a pan and fry onions in it. Now Fry long okra pieces in the pan

Now add 2 tablespoons oil in the pan and mix 1/4 tablespoon cumin seeds, and 1/4 tablespoon mustard seeds.

Now mix ginger and garlic paste. Then add long pieces of chopped green chilies. Now mix paste of fried onions in the pan.

Then mix 3/4 teaspoon turmeric, 3/4 teaspoon coriander Powder, 3/4 teaspoon red chili powder and mix it. Now add 1/2 teaspoons cumin            powder, now mix churned curd along with continuously strring. Now add fried okra in pan. Then mix 1/2 teaspoon salt and 1/2 teaspoon              garam masala powder.

Now cook for 1-2 minutes, and turn off the gas. Now Curd Okra is ready to serve.

Curd Okra Recipe in English Video