20 Sep 2015
Butter Paneer Masala Recipe in Hindi (बटर पनीर मसाला)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है बटर पनीर मसाला |
Butter Paneer Masala Recipe in Hindi (बटर पनीर मसाला)
सामग्री – बटर पनीर मसाला बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- पनीर
- बटर
- सुखी लाल मिर्च
- साबुत जीरा
- पिसा हुआ जीरा
- नमक
- पिसा हुआ सुखा धनिया
- हल्दी
- लाल मिर्च
- प्याज़ का पेस्ट
- टमाटर का पेस्ट
- काजू का पेस्ट
- कसूरी मेथी
- गरम मसाला
- हरा धनिया ।
Butter Paneer Masala Recipe in Hindi (बटर पनीर मसाला)
- बटर पनीर मसाला बनाने के लिए एक पैन में 1 टेबल स्पून बटर हल्का गर्म करके उसमे सुखी लाल मिर्च, १/४ टीस्पून साबुत जीरा और प्याज़ का पेस्ट डालकर मिलाएंगे ।
- थोड़ा पकने के बाद इसमें १/२ टीस्पून पिसा हुआ जीरा, १ टीस्पून सुखा धनिया और १/२ टीस्पून हल्दी डालकर मिलाएंगे |
- अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर मिला देंगे ।
- फिर इसमें १/२ टीस्पून लाल मिर्च और कसूरी मेथी डालकर मिला देंगे ।
- अब मसाला थोड़ा पकने के बाद इसमें गरम मसाला और हरा धनिया डालकर मिलाएंगे ।
- अब काजू का पेस्ट डालकर मिलाएंगे ।
- थोड़ा पकने के बाद हमारी ग्रेवी तैयार है, अगर आपको गाढ़ी ग्रेवी पसंद न हो या ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी हो गई हो तो इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकते है ।
- जब ग्रेवी अच्छी तरह पक जाये तो इसमें पनीर के टुकड़े मिला देंगे ।
- अब इसमें स्वादानुसार नमक मिला देंगे ।
- पनीर अच्छी तरह पकने के बाद बटर पनीर मसाला सर्व करने के लिए तैयार है |