14 Oct 2015
Nimki Recipe in Hindi (निमकी या मैदा त्रिकोण)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, उसका नाम है निमकी या मैदा त्रिकोण |
Nimki Recipe in Hindi (निमकी या मैदा त्रिकोण)
सामग्री – निमकी या मैदा त्रिकोण बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- मैदा
- नमक
- घी
- कलौंजी
- चाट मसाला
- तेल
Nimki Recipe in Hindi (निमकी या मैदा त्रिकोण)
- निमकी या मैदा त्रिकोण बनाने के लिए एक बाउल में एक कटोरी मैदा, १ टीस्पून नमक, १/२ टीस्पून कलौंजी और ४ से ५ टीस्पून तेल डाल देंगे ।
- अब थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुए इसका dough तैयार लेंगे ।
- अब इस dough को १५ से मिनट के लिए ढक कर रख देंगे ।
- अब एक बाउल में ४ टीस्पून मैदा और २ टीस्पून घी मिलाकर इसको अच्छी तरह फेट कर पेस्ट बना लेंगे ।
- अब dough का ढक्कन हटाकर उसको थोड़ा सा और गूथ लेंगे ।
- अब dough का बड़ा टुकड़ा तोड़कर रोटी की शेप में थोड़ा मोटा बेल लेंगे ।
- अब इसके ऊपर मैदा और घी का पेस्ट फैला लेंगे, अब इसके ऊपर १/२ टीस्पून चाट मसाला डाल देंगे, आप चाहे तो बिना चाट मसाला डाले भी इसको बना सकते है ।
- अब इसको किनारो के सहारे रोल कर देंगे, और चाकू से इसके छोटे छोटे टुकड़े काट लेंगे ।
- अब इन टुकड़ो की लोई बना कर बेल लेंगे और फिर इसे त्रिकोण शेप में फोल्ड कर लेंगे ।
- अब चाकू या फोक की सहायता से इनमे छोटे छोटे छेद कर देंगे, जिससे ये ज्यादा फुले नहीं ।
- अब इन्हे धीमी आच पर १० से १५ मिनट डीप फ्राई कर लेंगे ।
- फ्राई होने के बाद इसको प्लेट में निकाल लेंगे ।
- इस तरह निमकी या मैदा त्रिकोण सर्व करने के लिए तैयार है ।