07 Nov 2015
NamakPare Recipe in Hindi (नमकपारे)
आज हम आपको जो रेसिपी बताने वाले है वो आप स्नैक्स की तरह खा सकते है, उसका नाम है सलोने या साखिये या नमकपारे |
NamakPare Recipe in Hindi (नमकपारे)
सामग्री – सलोने या साखिये या नमकपारे बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- मैदा
- नमक
- घी
- अजवाइन
- तेल
NamakPare Recipe in Hindi (नमकपारे)
- सलोने या साखिये या नमकपारे बनाने के लिए एक बाउल में एक कटोरी मैदा लेकर उसमे 1 टीस्पून नमक, 1/2 टीस्पून अजवाइन और 5 से 6 टीस्पून घी डालकर मिलाएंगे ।
- अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर इसका dough तैयार कर लेंगे ।
- अब इसे 15 से 20 मिनट ढककर रख देंगे ।
- अब 15-20 मिनट बाद ढक्कन हटा कर इस dough का टुकड़ा तोड़कर हाथ से गोला बना लेंगे ।
- अब इसे रोटी की शेप में थोड़ा मोटा बेल लेंगे |
- अब चाकू की सहायता से इसे लम्बा या छोटा मनचाही शेप में काट लेंगे |
- फिर तेल हल्का गर्म करके इन्हे धीमी आच पर फ्राई कर लेंगे ।
- फ्राई करने के बाद इन्हे प्लेट में बाहर निकाल लेंगे ।
- इस तरह सलोने या साखिये या नमकपारे सर्व करने के लिए तैयार है |