15 Nov 2015
Shakarpare Recipe in Hindi (शकरपारे)
आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, वो बच्चो को बहुत पसंद आएगी | उसका नाम है शकरपारे |
Shakarpare Recipe in Hindi (शकरपारे)
सामग्री – शकरपारे बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |
- आटा
- चीनी
- दूध
- तेल
Shakarpare Recipe in Hindi (शकरपारे)
- शकरपारे बनाने के लिए एक कटोरी में 5 से 6 टीस्पून चीनी लेकर उसमे थोड़ा पानी मिलाकर चीनी का घोल बना लेंगे ।
- अब एक बाउल में 2 कटोरी आटा लेकर उसमे 5 से 6 टीस्पून तेल डालकर मिला लेंगे ।
- अब थोड़ा थोड़ा चीनी का पानी मिलाते हुए इसका dough तैयार कर लेंगे ।
- आप चाहे तो इसमें थोड़ा दूध भी मिला सकते है इससे शकरपारे खाने में सॉफ्ट बनते है |
- अब dough को 15 से 20 मिनट तक रख देंगे ।
- 15 से 20 मिनट बाद ढक्कन हटा देंगे | अगर dough थोड़ा टाइट हो जाये तो थोड़ा दूध और मिला सकते है |
- अब इस dough का टुकड़ा तोड़कर हाथ से गोला बना लेंगे ।
- अब इसे रोटी की शेप में थोड़ा मोटा बेल लेंगे ।
- अब इसे चाक़ू से डायमंड शेप में काट लेंगे ।
- फिर तेल हल्का गर्म करके इन्हे धीमी आच पर फ्राई कर लेंगे ।
- फ्राई करने के बाद इन्हे प्लेट में बाहर निकाल लेंगे ।
- इस तरह शकरपारे सर्व करने के लिए तैयार है |