Fafda Recipe in Hindi (फाफड़ा)

आज हम आपके लिए जो रेसिपी लेकर आये है, वो गुजरात के स्ट्रीट फ़ूड रूप में जाना जाता है, नाम है फाफड़ा |

Fafda Recipe in Hindi (फाफड़ा)

Fafda

सामग्री – फाफड़ा बनाने के लिए हमे निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी |

  • बेसन
  • नमक
  • अजवाइन
  • हींग
  • लाल मिर्च
  • बेकिंग सोडा
  • तेल

Fafda Recipe in Hindi (फाफड़ा)

  1. फाफड़ा बनाने के लिए एक बाउल में एक कटोरी बेसन में १ टीस्पून नमक, १/२ टीस्पून अजवाइन, १/४ टीस्पून हींग, १/२ टीस्पून लाल मिर्च, १/२ टीस्पून बेकिंग सोडा और ४ से ५ टीस्पून तेल डालकर थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुए dough तैयार लेंगे ।
  2. अब इस dough को आधे घंटे के लिए ढक कर रख देंगे ।
  3. अब इस dough का टुकड़ा तोड़कर गोल रोल बना देंगे
  4. चाकू से इसके छोटे छोटे टुकड़े काट लेंगे ।
  5. अब एक लकड़ी का बेस लेंगे, और एक टुकड़ा लेकर इसको हाथ से दबा देंगे ।
  6. इसको लकड़ी के बेस के सहारे दबाते हुए फ्लैट कर देंगे ।
  7. अब इसको नुकीली चीज़ की सहायता से उतार लेंगे और पैन में डालकर डीप फ्राई कर लेंगे ।
  8. फ्राई होने के बाद इसको प्लेट में निकाल लेंगे । इस तरह फाफड़ा सर्व करने के लिए तैयार है ।

Fafda Recipe Video in Hindi (फाफड़ा)